Agent Sai srinavasa Athreya Honest Review in Hindi- 2021
Agent Sai का असली नाम ( Agent Sai Srinivasa Athreya) जो कि एक तेलुगू मूवी है
जिसे 21 जून 2019 में रिलीज किया गया था यह फिल्म केवल तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों ने इस फिल्म पर बहुत प्यार बरसाया जिसे देखकर फिल्म के मेकर्स हैं इसको हिंदी में करने का फैसला कर लिया था|
और कुछ समय बाद 2021 जनवरी में इस फिल्म को हिंदी में रिलीज कर दिया गया था और जब इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस ने देखा तू सब हक्के बक्के रह गए क्योंकि इससे पहले ऑनलाइन है ऐसी कमाल की एक्शन ड्रामा फिल्म नहीं देखी थी इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी सीन भी थे जिसे देखकर लोग बीच-बीच में बोर नहीं हुआ करते थे और इस फिल्म की स्टोरी भी बहुत ही शानदार है जिसे पहली बार देखने के बाद आपको एक और बार देखने का मन जरूर करेगा क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी में बहुत सारे Twist हैं जोकि लोगों को फिल्म देखते वक्त बिलकुल बोर नहीं होने देती यह फिल्म की सबसे खास बात है
Agent Sai |
Agent Sai Budget and Box Office Collection
इस फिल्म का बजट 5 Crore रखा गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 Crore से भी ज्यादा रुपए की कमाई की और इसके हिंदी राइट गोल्ड माइन टेली फिल्म नाम की कंपनी को बेचेगा है जोकि साउथ के सबसे बड़े प्रोड्यूसर Manish Shah की है और हिंदी वर्जन ने भी इसके बहुत अच्छी कमाई की है
Movie Crew And Cast
हमारी इस फिल्म के मेन केदार में हमको नजर आए हैं Naveen Polishetty जिन्हें हमने छिछोरे मूवी में एक मेन किरदार के रूप में देखा था और उन्होंने छिछोरे फिल्म में बहुत ही शानदार कॉमेडी करी थी जोकि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी फिल्म देखकर समय और इस फिल्म में भी वह एक जासूस का रोल कर रहे हैं जो कि शेरलॉक होम्स से से प्रेरित है और वह शेरलॉक होम्स को अपना भगवान मानता है और उन्हीं की तरह बनना चाहता है और फिल्म में भी बिल्कुल उन्हीं के जैसा किरदार दिखाया गया है और इनके साथ मेन एक्ट्रेस में हमें नजर आई थी Shruti Sharma जिसने स्नेहा नाम की लड़की का किरदार निभाया है जो कि एजेंट की असिस्टेंट रहती है
इस कहानी को लिखा है फिल्म फीमेल एक्टर Naveen Polishetty ने और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Swaroop RSJ ने जो कि साउथ की तेलुगू इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं और उन्हीं ने इस फिल्म में स्क्रीनप्ले दिया है और इस फिल्म में म्यूजिक दिया है Mark k Robin ने जोकि साउथ में कई फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं और इस फिल्म का म्यूजिक भी इन्हीं ने दिया है और बहुत ही कमाल का दिया है
- Naveen Polishetty
- Shruti Sharma
- Shredha Rajagopalan
- suhas
- mark k robin
- Swaroop Rsj
- Ramdutt
- Chanakya Tejas
Agent Sai Movie Story
इस फिल्म की कहानी बहुत अनोखी है जोकि सस्पेंस से भरी है और यह कहानी चालू होती है लावारिस डेड बॉडी ट्रेन के रेलवे ट्रैक के पास लगातार मिली जा रही थी और इसके पीछे किसका हाथ है यह पता करने के लिए एजेंट साईं इसकी पूरी जासूसी करता है और यह वह पता भी लगा लेता है और इसके बाद आप लोग मूवी में देखिएगा क्या होता है अभी यह मूवी Goldmines Telefilms के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है हिंदी वर्जन में हम आपका ज्यादा सस्पेंस खराब ना करें इसलिए आप देखिए यूट्यूब पर जाकर||
0 Comments