Master Movie Honest Review In Hindi -2021
मास्टर एक तमिल भाषा की एक्शन ट्रेलर फिल्म है जिसमें हमें लीड रोल में नजर आए थे Thalapati Vijay जोकि तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं यह फिल्म 13 जनवरी 2021 में भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बड़ी तादाद पर रिलीज हुई थी यह फिल्म 3 भाषाओं में सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी
Telugu , Tamil , Malayalam. यह फिल्म अभी हिंदी में रिलीज नहीं हुई है लेकिन इसकी हिंदी डबिंग पूरी हो चुकी है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यानी अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी वर्जन में रिलीज की जाएगी हालांकि यह मूवी थिएटर से हटने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डाल दी गई है जिससे कि पूरे भारत के Tahalapati Vijay के फैन इसे देख सके अपने घर पर।
![]() |
Image credit - Instagram |
इस फिल्म की रिव्यु की बात करें तो इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है पूरे भारत में क्योंकि इसकी शूटिंग बड़ी ही अच्छी तरीके से करी गई है इसमें एक्शन भी है ड्रामा भी है और कुछ सीन सस्पेंस से भरे भी है और इस मूवी की सबसे खास बात यह है कि इसमें जो विलेन का किरदार निभा रहे हैं वह तमिल इंडस्ट्री के अब तक के सबसे बड़े एक्टर है जिन्होंने अपने एक्शन के दम पर पूरे इंडिया के फैंस का दिलजीत कर रख दिया है और इस फिल्म में भी उनके बहुत ही ज्यादा एक्शन सीन थे जिन्हें लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है और उनका नाम है Vijay Sethupati।
इस फिल्म का बजट 135 करोड़ रुपए रखा गया था जोकि केजीएफ चैप्टर 2 के बजट के मुकाबले कुछ ज्यादा है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ढाई सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है जोकि काफी कम है क्योंकि तब सिनेमाघर 50% सीट के साथ खोले गए थे जिसमें केवल पूरे ट्रेडर की संख्या के हिसाब से उसके आधे लोग ही मूवी देखने जा पाए इसी के कारण इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी कम कमाई की है लेकिन इस फिल्म ने कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं
अब इस फिल्म के रिव्यु की बात करें तो इस फिल्म को हम देना चाहेंगे पांच में से 4 स्टार क्योंकि इस फिल्म का मेन पॉइंट है कि इसका जो बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही पावरफुल था और इसकी बीजीएम की वजह से ही हमें सारे किरदार का असली चेहरा देखने को मिल जाता है और इसकी सिनेमैटोग्राफी भी बहुत ही शानदार थी और इस फिल्म की एक और खास बात है जोगी से बहुत ज्यादा मशहूर बनाती है वह है
Songs
इसका पहला गाना जिसका नाम है "Vaathi Coming" जिसे फिल्म के रिलीज के 1 साल पहले ही यूट्यूब पर गाने को रिलीज कर दिया गया था लेकिन यह केवल ऑडियो फोन में था क्योंकि इसकी अभी शूटिंग नहीं हुई थी और यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि तब से लेकर आज तक लोग इसकी गाने की तारीफ कर रहे हैं और एक गाना तमिल भाषा में लेकिन भारत के सारे लोग और यहां तक की दूसरे देश में भी इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है
Master Movie Main points
फिल्म की शूटिंग 2019 अगस्त में शुरू हो चुकी थी और यह फिल्म की शूटिंग फरवरी 2020 में जाकर खत्म हुई और इस फिल्म को शूट किया गया था दिल्ली चेन्नई और कर्नाटका जैसी जगहों पर और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Lokesh Kanagaraj ने और इसकी सिनेमैटोग्राफी करी थी Sathyan Dooriyan and Philomin Raj ने . और इस फिल्म में म्यूजिक दिया था Anirudh Ravi chander ने और इन्हीं के कारण ही आज यह फिल्म कुछ अलग ही लेवल की साबित हुई है.
वैसे इस फिल्म की रिलीज डेट 9 अप्रैल 2020 की थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस भजन को बहुत ही ज्यादा पोस्ट फोन कर दिया गया और यह लगभग 1 साल बाद जाकर 13 जनवरी 2021 को टेटस में रिलीज हुई
Conclusion
conclusion यह निकलता है की आप सब लोग जोकि इस पोस्ट को पड़ रहे हैं उन सबको इस मूवी को जरूर देकना चाहिए क्योकि इस मूवी इस हर एक सीन्स ऐसा है की ये आपको कभी बोर नहीं करेगा। इससमे आपको एक्शन , ड्रामा, सस्पेंस हर तरह के सीन्स हैं so go and now watch this movie on amazon prime video
0 Comments